साढ़े तीन साल विपक्ष में रहने के बावजूद निलय डागा ने क्षेत्र का किया भरपूर विकास।। ललित राठौर

 बैतूल विधानसभा में पांच साल में हुए ९०० करोड़ रूपए के विकास कार्य 

साढ़े तीन साल विपक्ष में रहने के बावजूद निलय डागा ने क्षेत्र का किया भरपूर विकास।। ललित राठौर


बैतूल।बैतूल बाजार नगर परिषद में विधायक प्रतिनिधि ललित राठौर ने विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि, मन में यदि क्षेत्र का विकास करने की ललक हो, मतदाताओं द्वारा किए गए विश्वास पर खरा उतरने का दृढ़ संकल्प हो और क्षेत्र के लोगों को आवश्यक मूलभूत सुविधाए दिलाने की दृढ़ इच्छा शक्ति हो तो फिर सत्ता की बाधा आड़े नहीं आती है। यह साबित कर दिखाया है पहली बार बैतूल के विधायक चुने गए निलय विनोद डागा ने। जिन्होंने क्षेत्र की जनता  द्वारा उन पर जताए भरोसे पर खरा उतरते हुए अपने पांच वर्षीय कार्यकाल में बैतूल विधानसभा में भरपूर विकास कार्य करवाए। इन पांच सालों में से लगभग साढ़े तीन साल विपक्ष में रहने के बावजूद श्री डागा ने पेयजल, स्वास्थ्य, आवागमन, किसानों के लिये सिंचाई और बिजली जैसी मूलभूत सुविधा उपलब्ध करवाने लगभग ९०० करोड़ रूपए के विकास कार्य करवाए है। जिसमें उन्हें मिलने वाली विधायक निधि से ६.६१ करोड़ रूपए के कार्य हुए है बाकी काम श्री डागा ने अपने बलबूते पर बैतूल विधानसभा क्षेत्र के लिए करवाए है। 

 जारी प्रेस विज्ञप्ति में श्री राठौर ने बताया गया कि श्री डागा द्वारा बैतूल में आवागमन की सुविधा हेतु रिंग रोड (बायपास) के लिए १३७ करोड़ रूपए स्वीकृत करवाए है। इसके साथ ही पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा बैतूल विधानसभा क्षेत्र में २३२ करोड़ रूपए  की लागत से ग्रामीण क्षेत्रों में ३८ सड़कों का निर्माण करवाया है। रिंग रोड बनने से शहर में अतिरिक्त यातायात का दबाव हट जाएगा। 

२६७ गांव समूह नलजल योजना से जुड़े

विधायक निलय डागा के प्रयासों से बैतूल विधानसभा क्षेत्र के कुल २६७ गांव को समूह नलजल योजना से जोड़ा गया है। साथ ही पीएचई विभाग के माध्यम से ९५ ग्रामों में नलजल योजना का लाभ दिलवाया है। श्री डागा के प्रयासों से ४२४ करोड़ रूपये की समूह नलजल योजना स्वीकृत कराई गई जिसमें बैतूल ब्लाक के १८६ ग्राम और आठनेर ब्लाक के ८१ ग्राम शामिल है। वही ंपीएचई विभाग के माध्यम से ९५ ग्रामों में ५६.०८ करोड़ की नलजल योजना स्वीकृत की गई है। नलजल योजना के साथ ही विधानसभा क्षेत्र में लगभग एक करोड़ रूपए की लागत से ९८ नवीन हैंडपंप लगवाए गए है। 

विद्युतीकरण से करवाए १३७ कार्य 

निलय डागा द्वारा जहां गांव में पेयजल पहुंचाने के लिए नल जल योजनाए बनाई गई वहीं किसानों के खेत में सिंचाई के लिए बिजली पहुंचाने की भी पहल की गई। श्री डागा द्वारा अपने कार्यकाल में ३ करोड़ ७२ लाख रूपए से विद्युतीकरण के लिए १३७ कार्य करवाए गए है। श्री डागा द्वारा बैतूल विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों में वर्ष २०१९-२० में ५५.९२ लाख रूपए के २७ विद्युतीकरण कार्य, वर्ष २०२०-२१ में १ करोड़ ११ लाख रूपए के ३९ विद्युतीकरण कार्य, वर्ष २०२१-२२ में ९४.६६ लाख रूपए के ४४ विद्युतीकरण कार्य और वर्ष २०२२-२३ में १ करोड़ १० लाख रूपए के २७ विद्युतीकरण कार्य करवाए गए है। इसके साथ ही सापना जलाशय की लाइनिंग के लिए ८ करोड़ रूपए और माडू जलाशय की अतिरिक्त नहर के लिए ७७ लाख रूपए स्वीकृत करवाए जिससे किसानों के खेत में सीधे नहर से पानी पहुंचाया जा सके। 

विधायक निधी से करवाए ६.६१ करोड़ के कार्य 

बैतूल विधायक निलय डागा द्वारा पिछले चार साल में विधायक निधि से भी ६ करोड़ ६१ लाख २० हजार रूपए के जरूरी कार्य करवाए गए। जिसमें वर्ष २०१९-२० में १ करोड ७२ लाख ७१ हजार रूपए, वर्ष २०२०-२१ में १ करोड़ ८४ लाख ९८ हजार रूपए, वर्ष २०२१-२२ में १ करोड़ ४९ लाख ९१ हजार रूपए और वर्ष २०२२-२३ में १ करोड़ ५३ लाख ६० हजार रूपए के कार्य करवाए गए। विधानसभा क्षेत्र के ग्राम खेड़ी सांवलीगढ़ में ५ करोड़ ७३ लाख ८१ हजार रूपए की लागत से ३० बिस्तरीय सामुदायिक स्वास्थ्य भवन स्वीकृत करवाया गया वहीं ग्राम माथनी, नयेगांव, चुरनी और पातरा में कुल ३८ लाख रूपए की लागत से आंगनवाड़ी भवन बनाए गए है। इन सब विकास कार्यों के अतिरिक्त श्री डागा द्वारा अपने पहले ही विधायकी कार्यकाल में बैतूल विधानसभा के विभिन्न ग्रामों में चौपाल, यात्री प्रतिक्षालय, टीन शेड, बोर खनन जैसे कई निर्माण कार्य भी करवाए  है।

Popular posts
विजय दिवस पर हर्षोल्लाह के साथ आदिवासी गीत पर नाचते नजर आए पूर्व सैनिक
Image
मिलनपुर टोल पर लूट की घटना को अंजाम देने वाले लोग कहीं ना कहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ओरिएंटल कंपनी के कर्मचारी एवं मिलनपुर टोल के कर्मचारी कहीं ना कहीं इस लूट के मामले में संदिग्ध नजर आ रहे हैं फिर भी पुलिस खामोश ?
Image
संघ की खामोश मेहनत, सफलता ने मचाया शोर* मतदान प्रतिशत बढ़ाने की नीति का कमाल। जीत का आधार आरएसएस ने ही किया तैयार।
Image
कांग्रेस की सरकार मतलब किसानों की सरकार,कर्ज माफी योजना जारी रहेगी।।हेमंत वागद्रे
Image