मिलनपुर टोल पर लूट की घटना को अंजाम देने वाले लोग कहीं ना कहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ओरिएंटल कंपनी के कर्मचारी एवं मिलनपुर टोल के कर्मचारी कहीं ना कहीं इस लूट के मामले में संदिग्ध नजर आ रहे हैं फिर भी पुलिस खामोश ?

 खबर बैतूल मध्य प्रदेश से l


टोल प्लाजा पर लूट की घटना को 10 से 11 दिन हो चुके हैं


 मिलनपुर टोल पर लूट की घटना को अंजाम देने वाले लोग कहीं ना कहीं सूत्रों से  मिली जानकारी के अनुसार ओरिएंटल कंपनी के कर्मचारी एवं मिलनपुर टोल के कर्मचारी कहीं ना कहीं इस लूट के मामले में  संदिग्ध नजर आ रहे हैं फिर भी पुलिस खामोश ?


आपको बता दें कुछ समय पहले मिलनपुर टोल पर एक लूट की घटना हुई थी जिसमें हमारे चैनल के माध्यम से जानकारी एकत्र की गई बैतूल बाजार थाने से भी इस विषय में बात की गई बैतूल बाजार पुलिस का कहना है कि जिस जगह लूट हुई थी उसजगह की मरकरी लाइट भी ऑफ है इसके बाद सामने एक चाय की दुकान है उनको भी चिल्लाने की आवाज आ रही थी यहां तक तो  मिलानपुर टोल के गार्ड जो तैनात है उनको भी चिल्लाने  की आवाज आ रही थी मगर मौके पर कोई भी उसे बचाने के लिए नहीं पहुंचा l


आईए जानते क्या था मामला l



AIRSON EXPRESS


मिलनपुर टोल पर 8 दिन पहले हुई थी एक लूट की घटना l

 Naresh Mandekar editor in chief


मिलनपुर टोल पर 8 दिन पहले हुई थी एक लूट की घटना l


जानकारी के अनुसार ओरिएंटल कंपनी के कर्मचारी टोल प्लाजा एवं का भी हो सकता है इस लूट में हाथ

आपको बता दें 8 दिन पहले एक लूट हुई थी मिलनपुर टोल के पास जिसमें दो लोगों के साथ मार पीट और कुछ चांदी के अंगूठियां और कुछ पैसे की की गई थी लूट इस विषय में जब हमने जानकारी ली तो सामने आया गाड़ी नंबर TS 12 EB 8362 टोल से 1:00 बजे निकली थी जो टोल के आगे कांटे पर जाकर खड़ी हो गई चार से पांच बजे या घटना को अंजाम दिया गया l



अब सवाल यह उठाते हैं की ओरिएंटल कंपनी की पर्टोलिंग करने वाली गाड़ी के कर्मचारी गाड़ी के अंदर ही सो जाते हैं ऐसी जानकारी सामने आ रही है बताया जा रहा है ओरिएंटल कंपनी वाले जो पेट्रोलिंग करते हैं वह गाड़ी पर करके कहीं भी सो जाते हैं इस विषय में जब हमने सर्वे किया ओरिएंटल कंपनी का तो सामने आया कंपनी में किसी भी प्रकार का कोई कर्माचारी ऑफिस में नही दिखा l



जब इस विषय में हमने ओरिएंटल कंपनी के इंचार्ज से बात करना चाहा तो वह हमारे सामने आने से इनकार कर दिया और ना ही वह हमारा कॉल पर किसी प्रकार का कोई जवाब दे रहे हैं कहीं ना कहीं ऐसा लगता है या  कुछ छुपाना चाह रहे हैं !



बैतूल बाजार थाने में मामला कायम किया गया है बैतूल बाजार पुलिस अभी जांच कर रही है l


पुलिस के हाथों अभी तक कोई सुराग नहीं लगा


इनका कहना है बैतूल बाजार थाना प्रभारी से इस विषय में बात की गई तो कहा गया अभी चुनाव से फ्री हुए हैं अब देखते हैं


इनका कहना है ओरिएंटल कंपनी मैनेजर की पेट्रोलिंग टीम हाईवे पर ऐसी कोई घटना ना घटित हो उसके लिए सदैव पेट्रोलिंग करती है और घटना होने पर यात्रियों की मदद करती है लेकिन यहां की पेट्रोलिंग टीम को कुछ पता ही नहीं है कहां है

Popular posts
विजय दिवस पर हर्षोल्लाह के साथ आदिवासी गीत पर नाचते नजर आए पूर्व सैनिक
Image
संघ की खामोश मेहनत, सफलता ने मचाया शोर* मतदान प्रतिशत बढ़ाने की नीति का कमाल। जीत का आधार आरएसएस ने ही किया तैयार।
Image
साढ़े तीन साल विपक्ष में रहने के बावजूद निलय डागा ने क्षेत्र का किया भरपूर विकास।। ललित राठौर
Image
कांग्रेस की सरकार मतलब किसानों की सरकार,कर्ज माफी योजना जारी रहेगी।।हेमंत वागद्रे
Image