देश की आन बान शान हमारा राष्ट्रीय तिरंगा l

खबर बैतूल मध्य प्रदेश जिले से l


इमरान खान की खास खबर l



देश की आन बान शान हमारा राष्ट्रीय तिरंगा l


रेलवे स्टेशन पर 24 घंटे 100 फीट ऊंचे हाईमास्ट पर तिरंगा लहराते दिखाई देता है। 


रेलवे स्टेशन परिसर में 10 लाख की लागत से 100 फीट ऊंचे हाईमास्ट पर 20 फीट चौड़ा और 30 फीट लंबा तिरंगा लहराता हुआ सभी ने देखा होगा l 


राष्ट्रीय तिरंगा के लिए तमाम कायदे कानून हैं, लेकिन स्टेशन पर लहराते तिरंगे पर अमल नहीं किया जा रहा है। जबकि तिरंगे के आस पास एटीएम, स्टेशन अधीक्षक, स्टेशन मास्टर, आरपीएफ आदि अधिकारी गुजरते हैं फिर भी तिरंगे के ऊपर किसी का भी ध्यान नहीं जा रहा l



वर्तमान में बैतूल स्टेशन पर लहराता हुआ तिरंगा काफी गंदा हो चुका तिरंगा लेकिन किसी भी रेल कर्मचारी या कर्मचारी का इस ओर ध्यान नहीं है।

Popular posts
विजय दिवस पर हर्षोल्लाह के साथ आदिवासी गीत पर नाचते नजर आए पूर्व सैनिक
Image
मिलनपुर टोल पर लूट की घटना को अंजाम देने वाले लोग कहीं ना कहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ओरिएंटल कंपनी के कर्मचारी एवं मिलनपुर टोल के कर्मचारी कहीं ना कहीं इस लूट के मामले में संदिग्ध नजर आ रहे हैं फिर भी पुलिस खामोश ?
Image
संघ की खामोश मेहनत, सफलता ने मचाया शोर* मतदान प्रतिशत बढ़ाने की नीति का कमाल। जीत का आधार आरएसएस ने ही किया तैयार।
Image
साढ़े तीन साल विपक्ष में रहने के बावजूद निलय डागा ने क्षेत्र का किया भरपूर विकास।। ललित राठौर
Image
कांग्रेस की सरकार मतलब किसानों की सरकार,कर्ज माफी योजना जारी रहेगी।।हेमंत वागद्रे
Image